दिसंबर में 26 फीसदी कम बारिश

By: Dec 16th, 2018 12:01 am

हिमाचल प्रदेश में 15 दिसंबर तक 75.5 मिमी की तुलना में केवल 55.9 मिलीमीटर ही दर्ज हुई बारिश

पालमपुर – दिसंबर माह आधा बीत चुका है लेकिन इंद्रदेव प्रदेश पर पूरी तरह प्रसन्न नहीं हुए हैं। दिसंबर के पहले पखवाड़े में प्रदेश में बारिश का ग्राफ  सामान्य के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से अब तक शांत रहा बारिश का ग्राफ कुछ हिला तो जरुर, लेकिन औसत से कम ही रहा। जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर तक प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 75.5 मिमी रहता है, लेकिन इस बार अब तक 55.9 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है, जो कि औसत से 26 फीसदी कम है। अब तक केवल कुल्लू जिला में ही सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। 15 दिसंबर तक कुल्लू ही एकमात्र जिला रहा है जहां बारिश का ग्राफ  सौ मिलीमीटर को पार कर गया है। जिला कुल्लू में अब तक 108.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य 67.7 मिलीमीटर की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है। 15 दिसंबर तक प्रदेश में सबे कम बारिश जिला ऊना में हुई है। यहां मात्र 19.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत 52.6 मिमी के मुकाबले 63 प्रतिशत कम है। जिला कांगड़ा में औसत 74.7 मिमी के मुकाबले अब तक केवल 40.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से 46 प्रतिशत कम है। जिला सिरमौर में सामान्य से 45 प्रतिशत कम मेघ बरसे हैं। यहां पर सामान्य 61.9 मिमी की तुलना में मात्र 33.9 मिमी बारिश हुई है। बारिश को लेकर जिला हमीरपुर में भी कमोबेश ऐसे ही हालात बने हुए हैं और बारिश का आंकड़ा अब तक सामान्य से 44 प्रतिशत कम रहा है। हमीरपुर जिला में औसत 60.2 मिमी की जगह अब तक 33.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं 15 दिसंबर तक जिला लाहुल-स्पीति में सामान्य से 39, जिला सोलन में 29, जिला किन्नौर में 26, जिला बिलासपुर में 16 और जिला मंडी में 14 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। बहरहाल दिसंबर महीने में भी हिमाचल प्रदेश में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। अगर मौसम विभाग की मानें तो 21 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा यानी बारिश होने के अभी आसार नहीं हैं।

शिमला-चंबा में सामान्य के आसपास बारिश 

15 दिसंबर तक जिला शिमला और जिला चंबा में बारिश का ग्राफ  सामान्य के करीब तक पहुंचा है। जिला शिमला में 54.1 मिमी की तुलना में 52.7 मिमी और जिला चंबा में 85.7 मिमी के मुकाबले 84.2 मिमी मेघ बरसे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App