दो दिन में कार्रवाई न हुई तो दिल्ली जाएंगे

By: Dec 6th, 2018 12:01 am

रियाद में फंसे हिमाचली

सुंदरनगर — सऊदी अरब में फंसे हिमाचलियों के मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने सभी परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं और एजेंट्स की धरपकड़ तेज कर दी है। वहीं, परिजनों को सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने आश्वस्त किया है कि अगर दो दिन के भीतर कोई भी कार्रवाई नहीं होती है, तो वह परिजनों के साथ दिल्ली जाएंगे और विदेश मंत्रालय में परिजनों की ओर से पक्ष रखेंगे। दूसरी ओर बंधक युवक हरजिंदर सिंह की पत्नी सरोज कुमारी व परिजनों ने विधायक से मांग की है कि जब तक रियाद में फंसे लोगों को वापस लाने की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उन्हें वहां जेल में सुरक्षा दी जाए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App