नवंबर में 97 हजार करोड़ हुआ जीएसटी कलेक्शन

By: Dec 2nd, 2018 12:08 am

नई दिल्ली -इस वर्ष नवंबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह घटकर 97637 करोड़ रुपए पर आ गया, जबकि अक्तूबर महीने में यह राशि 100710 करोड़ रुपए रही थी। वित्त मंत्रालय द्वारा शनिवार को यहां जारी बयान के अनुसार सितंबर में यह 94442 करोड़ रुपए रहा था और अक्तूबर में इसमें 6.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। मगर नवंबर में इसमें गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 16812 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 23070 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 49726 करोड़ रुपए और उपकर 8031 करोड़ रुपए रहा। आईजीएसटी में आयात पर प्राप्त 24133 करोड़ रुपए और उपकर में आयात पर प्राप्त 842 करोड़ रुपए का शुल्क भी शामिल है। अक्तूबर महीने के लिए 30 नवंबर तक 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरे गए। सरकार ने बताया कि अगस्त में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 18262 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 15704 करोड़ हस्तांतरित किए गए हैं। नवंबर में नियमिति और अंतरिम बंटवारे के बाद केंद्र और राज्यों द्वारा क्रमशः सीजीएसटी के तहत 35073 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के तहत 38774 करोड़ रुपए के राजस्व अर्जित किए गए। अगस्त सितंबर महीने के लिए राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर 11922 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App