नारायणगढ़  बनेगा स्मार्ट नगरपालिका

By: Dec 27th, 2018 12:02 am

नारायणगढ़ – नगरपालिका नारायणगढ़ को स्वच्छता के मामले में स्मार्ट नगरपालिका बनाया जाएगा, जिसके लिए सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। यह आह्वान श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैणी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत (एसबीएम स्कीम सर्वेक्षण) 2019 स्वच्छता दूत एवं रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने  कहा कि स्वच्छता की दृष्टि से नारायणगढ़ नंबर एक पर आए इसके लिए जहां आधुनिक मशीनों से साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा, वहीं पर गीला व सूखा-कूड़ा अब अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही नगरपालिका क्षेत्र के घरों में 11 हजार डस्टबिन वितरित किए जाएंगे और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले स्वच्छता दूत एवं स्वच्छता सैनिक आकर कूड़ा लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर तो पहले से ही जारी है, इसमें अब ठेकेदार द्वारा सफाई मशीनों की मदद लेने के साथ-साथ टाटा-ऐस छोटी गाड़ी (स्वच्छता दूत) से कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा, जिसमें स्वच्छता सैनिक भी कार्य करेंगे। प्रत्येक वार्ड में यह टैम्पो (स्वच्छता दूत) जाएगा, जोकि न केवल कूडा कलेक्शन का काम करेगा, बल्कि इसके ऊपर लगा साउंड सिस्टम स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का काम भी करेगा। रात के समय मुख्य बाजार एवं सड़कों पर रोड स्वीपिंग मशीन से साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। इस मौके  पर नगरपालिका सचिव अशोक कुमार ने बताया कि स्वच्छता दूत एवं  साफ-सफाई कार्य के लिए आधुनिक  मशीनों का प्रयोग करने से शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही 11 हजार छोटे डस्टविन लोगों के घरों में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन सुरेंद्र  राणा, राज्य मंत्री के राजनीतिक  सचिव सोहन सिंह, नगरपालिका  चेयरमैन श्रमण कुमार,  जिला  महामंत्री राजेश बतौरा, मारकंडा मंडल प्रधान नरेंद्र राणा कुराली, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य अशोक साहनी, जिला परिषद सदस्य जिया लाल सैणी, कुलदीप सिंह, मा. रामनिरंजन, रामकुमार धीमान, राकेश बिंदल, सरपंच यूनियन प्रधान जसविंद्र बख्तुआ, बांका सैणी सहित नगरपालिका पार्षद और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App