निलंबित मंडलीय प्रबंधक पर एफआईआर की मांग

By: Dec 17th, 2018 12:01 am

बिलासपुर – एचआरटीसी में लाखों के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में संलिप्त निलंबित मंडलीय प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने को लेकर बार-बार मांग उठाई जा रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में अब परिवहन मजदूर संघ 20 दिसंबर को शिमला में निगम प्रबंधन को एक ज्ञापन प्रेषित करेगा। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 62 लाख रुपए के रिकवरी के एक मामले में जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर उक्त अधिकारी ने मिलीभगत करके झूठी रिपोर्ट निगम के मुख्य कार्यालय को भेजकर उक्त धनराशि को राइट ऑफ करने की सिफारिश की थी। विभागीय जांच में उक्त अधिकारी द्वारा मृत घोषित व्यक्ति जीवित पाया गया और इस तरह के आचरण के लिए उक्त अधिकारी को 10 अगस्त, 2018 को मंडलीय प्रबंधक धर्मशाला के पद से निलंबित कर चार्जशीट कर दिया गया था। चार महीने बीत जाने के बाद भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जा सकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App