पंडित के बयान पर मचा बवाल

By: Dec 2nd, 2018 12:03 am

भाजपा प्रवक्ता बोले; जो प्राथमिक सदस्य नहीं, वह सवाल न उठाए

 मंडी —मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट को लेकर पन्ना प्रमुख सम्मेलन से उठे विवाद में अब भाजपा नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। अभी तक इस मामले में जहां पंडित सुखराम ने भाजपा अध्यक्ष के बयान पर सवाल उठाए थे, वहीं सुखराम भी भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने पंडित सुखराम का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं, उन्हें टिकट पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। शनिवार को ही दं्रग से भाजपा के पूर्व विधायक रहे दीनानाथ शास्त्री ने भी पंडित सुखराम को मौका परस्त बताते हुए कहा कि उनका परिवार सिर्फ सत्ता के चक्कर में भाजपा में आया है। बता दें कि पंडित सुखराम अपने पौत्र आश्रय को लोकसभा टिकट दिलाने के लिए लाबिंग करने में लगे हुए हैं। इसी बीच पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा राम स्वरूप को प्रत्याशी बताए जाने के बाद पंडित सुखराम परिवार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। उधर, शनिवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि आम कार्यकर्ता द्वारा टिकट मांगना बुरी बात नहीं है। लेकिन टिकट को लेकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाना उचित नहीं है। सवाल भी ऐसे लोग उठा रहे हैं, जो पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं।

पुत्र और पौत्र मोह में फंसे हैं सुखराम

मंडी— दं्रग से भाजपा के पूर्व विधायक दीनानाथ शास्त्री का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम पुत्र व पौत्र मोह का शिकार हो गए हैं। अपने परिवार के हर सदस्य को मंत्री, विधायक व सांसद देखना चाहते हैं। एक तरफ  पंडित सुखराम आए दिन बयान देते फिरते हैं कि वह परिवारवाद की राजनीति के विरुद्ध हैं। अपने बेटे अनिल को राजनीति में नहीं लाना चाहते थे, लेकिन अब पौते की पैरवी करने में लगे हुए हैं। मंडी के ईमानदार नेता कर्म सिंह ठाकुर का विरोध करने वालों में सुखराम सबसे आगे थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App