पदोन्नति कोटे में कटौती मंजूर नहीं

By: Dec 16th, 2018 12:01 am

टीजीटी कैडर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिल रखा पक्ष

धर्मशाला — टीजीटी कैडर से जुड़े अध्यापक संगठनों ने मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर वर्तमान पदोन्नति कोटे में किसी भी प्रकार की कटौती का कड़ा विरोध किया है। इस मसले पर इन संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा सचिव अरुण शर्मा से विधानसभा परिसर तपोवन में मुलाकात की। टीजीटी कैडर के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान सरकार मात्र 4500 सीधी भर्ती वाले प्रवक्ताओं के बहकावे में में आकर टीजीटी कैडर से जुड़े 26000 अध्यापकों के हितों से खिलवाड़ न करे। सीधी भर्ती वाला स्कूल प्रवक्ता संघ सरकार को गुमराह करने के लिए अपनी संख्या 16000 बताता है, जबकि वह इस संख्या में 8000 पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता की संख्या को भी जोड़ रहा है, जबकि इनका अपना संगठन है, जो कि टीजीटी कैडर से संबंध रखता है। वहीं शिक्षा मंत्री ने संघ को विश्वास दिया कि इतने बड़े टीजीटी कैडर, जिसकी संख्या 26000 है, उनके साथ गलत नहीं किया जाएगा। संघ के नेताओं ने मांग की कि वर्ष 2001 से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सृजित मुख्य अध्यापकों के 236 पदों को भरा जाए, टीजीटी से पदोन्नति के समय लिए जाने वाले विकल्प को हटाया जाए। इस मौके पर हैड मास्टर आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान विजय गौतम, सचिव विजय परमार, प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ के  प्रदेश प्रधान रत्नेश्वर सलारिया, यशवीर जम्वाल, प्रदीप धीमान, राजेंद्र कपूर, सतीश धीमान, केवल ठाकुर, संजीव शर्मा, जीएस डढवाल, महिंद्र बाड़ी, रविदास, प्रवीण चंदेल, अजय नंदा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App