‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई क्यों…’

By: Dec 7th, 2018 12:05 am

छत्त स्कूल में विधायक राजेंद्र गर्ग ने थपथपाई मेधावियों की पीठ, छात्र-छात्राओं को दिया सम्मान

बरठीं —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत्त में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में  विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है व प्रतिस्पर्धा की भावना उतपन्न होती है। इसके अलावा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व बड़ांे की मेहनत के फलस्वरूप ही बच्चों का चहंुमुखी विकास संभव होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं व सभ्य देश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि समाज में सद्भावना, एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए बच्चों को आगे आना चाहिए। उन्होंने संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 11 हजार रुपए प्रदान किए। उन्होंने पाठशाला में दो कमरों का निर्माण करवाने व स्टेडियम निर्माण का कार्य शीघ्र करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पाठशाला में पीईटी का पद शीघ्र भरा जाएगा व डीपीई का पद भी सृजित करवाया जाएगा। पाठशाला के प्रधानाचार्य हंसराज सांडिल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अंजलि ने पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई क्यों…, निष्ठा ने सांवली सूरत पे…, मोहन ने दिल दिवाना हो गया…, निखिल ने कजो नैण मिलाया ओ दिला मेरेया…, शिखा व सहेलियों के हरयाणवी गिद्दा… व राजिया व सहेलियांे ने समूहगान ने भी खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय पंचायत प्रधान ऊषा ठाकुर, प्रधानाचार्य हंसराज सांडिल, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गौतम, घुमारवीं मंडलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, हरिंद्र पठानिया, संतोष ठाकुर, प्रधानाचार्य एचआर सांडिल, बूथ अध्यक्ष सरवण जमवाल व पीटीए प्रधान राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App