पार्ट टाइमर बनेंगे दिहाड़ीदार

By: Dec 2nd, 2018 12:02 am

सरकार ने आठ साल पूरा करने वाले वर्कर्ज के लिए जारी किया पालिसी का प्रारूप

 शिमला -प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में तैनात पार्ट टाइम वर्कर्ज को दिहाड़ीदार बनाने के लिए पालिसी का प्रारूप जारी कर दिया है। कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को आठ साल तक पार्ट टाइम वर्कर रहे कर्मचारियों को दिहाड़ीदार बनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें शिक्षा विभाग के वाटर कैरियर भी शामिल हैं, जिनको भी दिहाड़ीदार बनाया जाएगा। इसके मुताबिक 31 मार्च, 2018 और 30 सितंबर, 2018 तक जितने भी पार्ट टाइम वर्करों ने आठ साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उन सभी को दिहाड़ीदार बना दिया जाएगा। सभी विभाग पालिसी के मुताबिक उनको नियमितीकरण के लिए इस आधार पर लाएंगे। इसके साथ पार्ट टाइम वर्करों के जो पद खाली होंगे, वह समाप्त हो जाएंगे। इन पर दोबारा विभाग नई भर्तियां नहीं कर सकते। विभिन्न बोर्डों व निगमों को अपने स्तर पर इस संबंध में फैसला लेना है, जो सरकार ने उन पर छोड़ दिया है। रोजगार कार्यालय की अनुमति के बिना जो पार्ट टाइम वर्कर रखे गए थे, उनको भी दिहाड़ीदार बनाने में राहत मिलेगी। इससे संबंधित पूरी जानकारी विभागों को वित्त विभाग को भेजनी होगी, जो बताएंगे कि उन्होंने कितने पार्ट टाइम वर्करों को दिहाड़ीदार बना दिया है। बता दें कि इससे पहले भी सरकार इस संबंध में फैसला ले चुकी है, जिसके मार्फत साल में दो दफा इस प्रक्रिया को अपनाया जाता है। पार्ट टाइम वर्करों को आठ साल बाद दिहाड़ीदार बनाने का वादा पहले ही सरकार कर चुकी है। कार्मिक विभाग द्वारा पालिसी जारी करने के बाद शिक्षा विभाग के बड़ी संख्या में मौजूद वाटर कैरियर को दिहाड़ीदार बनने मे मदद मिलेगी।

नेहा शर्मा अतिरिक्त सचिव

शिमला: हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा की नेहा शर्मा प्रदेश सरकार में विधि विभाग की अतिरिक्त सचिव बनीं। वह इससे पहले जोगिंद्रनगर में सिवल जज के पद पर तैनात थीं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App