पीएम मोदी की जीडीपी ग्रोथ का आंकड़ा पहेली 

By: Dec 2nd, 2018 12:03 am

नई दिल्ली -पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी की सरकार के जीडीपी विकास दर के आंकड़ों का मजाक उड़ाते हुए इसे एक पहेली करार दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस पहेली को नीति आयोग ही सुलझा सकता है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब मौजूदा सरकार के दौरान सभी इकॉनोमिक पैरामीटर गिरावट दर्शा रहे हैं, ऐसे में विकास दर आकलन को अधिक कैसे बताया जा रहा है। चिदंबरम ने पूछा, जब पिछले चार सालों में जीडीपी विकास दर यूपीए सरकार की तुलना में बेहतर रही है, तो फिर निवेश में 5-6 फीसदी की गिरावट क्यों आई है। अगर अर्थव्यवस्था के तमाम आंकड़े गिरावट का संकेत दे रहे हैं, तो फिर जीडीपी का आंकड़ा कैसे ऊपर जा रहा है? ऐसे में जीडीपी दर कैसे बढ़ सकती है। इस गुत्थी को नीति आयोग ही सुलझा सकता है।  सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.1 प्रतिशत रही, जो तीन तिमाहियों में सबसे कम है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर का आंकड़ा निराशाजनक लगता है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App