फार्मा सेक्टर की नई तकनीकों पर मंथन

By: Dec 14th, 2018 12:02 am

बद्दी —भारत की राजधानी दिल्ली के निकट ग्रेटर नोएडा में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में हो रहे नए सुधारों पर दो प्रदर्शनियों का आयोजन हुआ। इंडिया फार्मा वीक पीमेक व सीपीएचआई एग्जीबिशन 2018-19 के तहत ग्रेटर नोएडा में यह औद्योगिक प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें हिमाचल की फार्मा कंपनियों सहित विश्व भर से हजारों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में फार्मा उद्योगों के साथ फार्मा मशीनरी मेन्युफेक्चरिंग, फार्मा लैबोरेटरी मेन्युफेक्चरिंग, फार्मा रॉ मैटीरियल मेन्युफेक्चरिंग व फार्मा लाइन के ट्रेडर्ज ने भाग लिया। दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह 12वां एग्जीबिशन था। इसमें फार्मा से जुडी नई तकनीकों के संबंध में सभी प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे से जानकारी साझा की। भारत के फार्मा उद्यमियों का प्रमुख सप्लायर चीन से भी 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस प्रदर्शनी में शिरकत की। इस अवसर पर हिमाचल के उद्योग जगत से क्योरटेक फार्मा के एमडी सुमित सिंगला, रिशु सिंगला, विवेक, पुनीत, राजेश गुप्ता, गिरीश, विपिन, समीर, जितेश, संजय, विक्रम, अमन शर्मा, श्रीनिवास, डा. जनक सेठ, भाविन, हरप्रीत, सैमुअल, कृष्ण, सुनील, इंदरजीत भाटिया, भरत शाह, भावी अजमेरा, नरेंद्र जोटा, जेके रावल, सतीश, अमित शाह, आर धर, रितेश, संजय, के पटेल, देवांग, आर पटेल व उज्वला भी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App