बेबी पाउडर निर्माता कंपनी राडार पर

By: Dec 20th, 2018 12:01 am

बीबीएन – नामी बहुराष्ट्रीय कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर की आशंका की सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को सीडीएससीओ व राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण की टीम ने बद्दी के भटोलीकलां स्थित बेबी पाउडर के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में दबिश दी और बेबी पाउडर के सैंपल जांच के लिए कब्जे में लिए। जांच दल में सहायक दवा नियंत्रक सहित तीन दवा निरीक्षक शामिल रहे, जिन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए जॉब वर्क कर रही कंपनी के यूनिट का दौरा कर वहां से रॉ मैटीरियल सहित तैयार उत्पाद के अलग-अलग बैच के 15 से ज्यादा सैंपल लिए। केंद्रीय व राज्य दवा नियामक की इस कार्रवाई से दिन भर बीबीएन में हड़कंप मचा रहा। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से आशंका के दायरे में रहा बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाला पाउडर अब भारत में भी दवा नियामक के राडार पर आ गया है। विदेशों में उक्त कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर होने के मामले सामने आने की बात कही गई है, इन रिपोर्ट के मुताबिक बेबी पाउडर में एस्बेस्टस की मिलावट पाई गई थी, जिससे कैंसर होता है। इन्हीं आरोपों को आधार मानते हुए भारत में भी सीडीसीएससीओं ने बेबी पाउडर की जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार रात व बुधवार दिन में सीडीएससीओ व राज्य दवा नियंत्रक की चार सदस्यीय टीम ने बद्दी के भटोलीकलां स्थित कंपनी के लिए जॉब वर्क करने वाली कंपनी के यूनिट में दबिश देकर बेबी पावडर के नमूने सीज किए हैं, जिनकी सघन जांच की जाएगी। जांच दल ने भटोलीकलां स्थित यूनिट का दौरा कर वहां से रॉ मैटीरियल सहित अलग अलग बैच के तैयार उत्पाद के 15 से ज्यादा सैंपल लिए हैं। सीडीएससीओं की टीम ने देशभर में  अभियान चलाकर बेबी पाउडर के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट समेत डिस्ट्रीब्यूटर और होल-सेल विक्रेताओं से सैंपल भरे है। उधर, नामी बहुराष्ट्रीय कंपनी ने बेबी पाउडर के हिमाचल प्रदेश से सैंपल लिए जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि गत मंगलवार को कंपनी ने दावा किया था कि बेबी पाउडर में कैंसर के कण पाए जाने की चर्चाओं को निराधार बताया था। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी के भटोलीकलां स्थित यूनिट का सीडीएससीओ व राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण की टीम ने दौरा किया है और बेबी पाउडर के सैंपल जांच के लिए कब्जे में लिए हैं। उन्होंने बताया कि सीडीएससीओ बेबी पाउडर के सैंपल की सघन जांच करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App