ब्वायज स्कूल नालागढ़ में होनहार नवाजे

By: Dec 2nd, 2018 12:10 am

नालागढ़—सीनियर सेकेंडरी ब्वायज स्कूल नालागढ़ ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। समारोह में नालागढ़ उपमंडल के बेली दयोड़ स्थित रेस्सैंटा फार्मा के एमडी समर सिंह चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों के मेधावी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें मार्चपास्ट की सलामी दी। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल पूनम ठाकुर ने करते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल में चल रही साल भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन प्रवक्ता रविनंदन शुक्ला, योगेश कुमार, अनु वालिया ने बखूबी ढंग से किया। इस दौरान जहां स्कूल के शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं स्कूल से अध्ययन करके केंद्र व राज्य सरकार सहित सामाजिक सेवाओं में कार्य करने वाले भूतपूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें स्कूल के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं पूर्व डिप्टी कमिश्नर एक्साइज डीसी द्विवेदी, सीईओ हिमुडा उमेश शर्मा, बीबीएनडीए के मनोनीत सदस्य हरबंस पटियाल, सेवानिवृत्त एएसपी सीएल कौशिक, सेवानिवृत्त सीनियर ऑडिट आफिसर मनोहर लाल, सेवानिवृत्त अधिकारी मुकेश डंडोरा, सेवानिवृत्त पिं्रसीपल डीवी सोनी, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक प्रोसीक्यूशन नरेश घई, डीएसपी कुलविंदर सिंह के पिता हरबंस लाल, इंटरनेशनल कबड्डी कोच संजीव ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता असीम शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में बीबीएनडीए के मनोनीत सदस्य हरबंस पटियाल, गर्ल्ज स्कूल की प्रिंसीपल आरपी सोनी, प्रिंसीपल अदित कंसल, मास्टर प्रेमचंद चौधरी, नप उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर, मनोनीत पार्षद केके भारद्वाज, जगन्ननाथ बस्सी, अमृतलाल जैन, यशपाल शर्मा, पूर्व पार्षद बलजीत कौशिक, एसएमसी प्रधान पवन कुमार, पूर्व एसएमसी प्रधान गुरदयाल सिंह, पंडित प्रेम शर्मा आदि गणमान्य लोग, अध्यापक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह में छात्रों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App