भारतीय मुद्रा से आधी हुई पाक रुपए की कीमत 

By: Dec 2nd, 2018 12:03 am

इस्लामाबाद— विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुद्रा अब तक के सबसे निचले स्तर तक गिर गई। एक डालर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की विनिमय दर 144 रुपए प्रति डालर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई, जबकि भारतीय रुपया 69.68 के करीब है। इसमें एक माह में पांच रुपए की मजबूती आई है। पाकिस्तानी रुपए में यह गिरावट पाकिस्तान की इमरान खान के नेतृत्व वाली नई सरकार के सत्ता में 100 दिन पूरे होने के एक दिन बाद आई है। इमरान खान की सरकार इन सौ दिनों में देश में निवेश बढ़ाने और उसे विकास के रास्ते पर लाने की उपलब्धि गिना रही है। गुरुवार को डालर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 134 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को यह दस रुपए और टूट गया। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में यह 142 के स्तर पर खुला, लेकिन दिन में और दो रुपए टूटकर 144 के स्तर तक गिर गया।  स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा, बाजार में अफरा-तफरी का माहौल और डालर लिवाली का जोर है, लेकिन इसका समाधान कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण लेने पर चल रही बातचीत को देखते हुए यह गिरावट आई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App