भारत लौटा, तो पीटकर मार देंगे

By: Dec 2nd, 2018 12:06 am

सबसे बड़े बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का सीबीआई को जवाब

नई दिल्ली –देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को ई-मेल किया है कि वह अगर देश लौटा, तो यहां भीड़ पीट-पीटकर उसकी जान ले लेगी। वहीं, नीरव मोदी ने भारत लौटने की स्थिति में मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा किसी की मौत) के अंदेशे के साथ ही कथित तौर पर सीबीआई टार्चर का शिकार होकर खुदकुशी करने वाले अधिकारी डीजी बंसल का भी हवाला दिया है। बता दें कि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और उनसे जुड़े बैंकिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। शनिवार को नीरव मोदी के वकील वी अग्रवाल ने बताया कि पीएमएलए कोर्ट में नीरव मोदी को भगोड़ा साबित करने के लिए कार्यवाही चली थीं। वकील के मुताबिक ईडी ने मांग की थी कि संदेहास्पद परिस्थितियों में भारत छोड़ने की वजह से नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया जाए। वकील ने बताया कि नीरव की तरफ से कोर्ट में तर्क रखा गया कि उसने वैद्य पासपोर्ट और वीजा पर भारत छोड़ा था और उस समय उसके खाते एनपीए नहीं थे। नीरव के ईमेल की जानकारी देते हुए वकील ने बताया कि उन्होंने सीबीआई को भेजे ई-मेल में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उनके पुतले जलाए जाने और भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र किया था। उन्हें बिना वजह बैंक फ्रॉड का पोस्टर ब्वॉय बना दिया गया। उन्होंने सीबीआई टार्चर की वजह से मिस्टर बंसल की मौत का भी जिक्र किया था। बता दें कि सीबीआई में अफसरों के विवाद के दौरान भी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का नाम उछला था। पिछले दिन सीबीआई के डीआईजी रैंक के अफसर मनीष कुमार सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तबादले के फैसले को चुनौती दी थी। श्री सिन्हा ने चीफ जस्टिस की बेंच को बताया था कि नीरव मोदी और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच को बेपटरी करने के लिए उनका तबादला किया गया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App