भुंतर-उदयपुर को उड़ा उड़नखटौला

By: Dec 23rd, 2018 12:05 am

केलांग—राज्य सरकार ने जनजातीय इलाकों के लिए हेलिकाप्टर सेवा आरंभ कर जनता को राहत प्रदान की है। रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण कुल्लू और लाहुल घाटी में सैकडों लोग हवाई सेवा का इंतजार कर रहे थे। जबकि निर्माणाधीन रोहतांग सुरंग होकर आपात स्थिति को छोड़ कर आम लोगों को आवाजाही की इजाजत नहीं मिल रही है। शुक्रवार रात भाजपा अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जवाहर शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर लाहुल घाटी के लिए हेलिकाप्टर सेवा आरंभ करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जबकि विपक्ष कांग्रेस पार्टी भी पिछले कई दिनों से हवाई सेवा और इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए राज्य सरकार पर लगातार रैली के जरिए दबाव बना रही थी। लाहुल-स्पीति कर्मचारी महासंघ ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेेषित किया था। चौतरफा दबाव के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को भुंतर-उदयपुर-डाइट के बीच उड़ान करवा कर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को को राहत प्रदान की है। इस उड़ान से केलांग अस्पताल से रैफर तीन और उदयपुर से रैफर दो मरीजों समेत कुल 17 लोगों को लिफ्ट किया गया। इधर,  जनता कर्मचारी और मीडिया के दबाव के बाद बीएसएनएल ने पिछले दो सप्ताह से ठप इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है। ओएफसी के प्रभारी जिला टेलीकॉम आफिस विनोद शर्मा ने बताया कि मढ़ी से नीचे राहलाफाल के समीप ओएफसी कट जाने से इंटरनेट सेवा प्रभावित हुई है। बीते दिन विभाग की टीम ने माइनस 15 डिग्री तापमान के बीच काम करते हुए ओएफसी दुरुस्त कर लाहुल घाटी के लिए इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया है। जवाहर शर्मा ने हेलिकाप्टर सेवा आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App