महंगाई… धर्मशाला में युवा कांग्रेस ने बोला हल्ला

By: Dec 1st, 2018 12:10 am

कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

धर्मशाला —लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही विभिन्न पार्टियों के तमाम दल भी सक्रिय होते दिखने लग हैं। जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। गैस हो या पेट्रोल सब के दाम आसमान पर है और सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।  युवा कांग्रेस ने डाकघर से डीसी आफिस धर्मशाला तक रैली निकाली। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को बढ़ती महंगाई को लेकर ज्ञापन भेजा है। युवा कांग्रेस ने शिकायत पत्र में लिखा है कि महंगाई को अगर नियंत्रण नहीं किया गया, तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा। केंद्र जब से सत्ता में आने के बाद हजारों वादे किए थे, लेकिन अब अपने वादों से ही मुकर रही है,  जिसका उन्हें आने वाले चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव ऋषव का कहना है कि केंद्र सरकार ने महंगाई से लोगों पर बहुत बड़ा असर डाला है। आज सिलेंडर की कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ है, और जो भी काम हो रहे हैं, वे पिछली सरकार के कार्य किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपनी सरकार के समय में तमाम तरह के कार्य करवाए थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App