मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए तीन आईएएस के नाम

By: Dec 7th, 2018 12:15 am

शिमला – लोकसभा चुनावों से ठीक पहले चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) के पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रजनीश या देवेश कुमार में से किसी एक की ताजपोशी हो सकती है। राज्य सरकार ने इस पद के लिए तीन आईएएस अफसरों का पैनल तैयार कर लिया है।  इसमें सचिव आईपीएच देवेश कुमार, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप भटनागर तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग की सचिव पूर्णिमा चौहान शामिल हैं। राज्य सरकार ने अभी यह पैनल केंद्रीय चुनाव आयोग को नहीं भेजा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार को वर्ष 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रजनीश की वापसी का इंतजार है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे रजनीश कुमार की वापसी 30 अक्तूबर को होनी थी। उन्होंने कुछ समय की मोहलत मांगी है। उम्मीद है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने संयुक्त सचिव पद पर तैनात रजनीश कुमार इस माह वापस लौट सकते हैं। उनके आने पर राज्य सरकार रजनीश कुमार का नाम पैनल में शामिल कर केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजने के मूड में है। इसके विपरीत यदि रजनीश कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की समयावधि बढ़ाने में सफल रहते हैं तो मौजूदा पैनल को ही भेजना पड़ेगा। इसमें वर्ष 1997 बैच के आईएएस अधिकारी देवेश कुमार तीनों अधिकारियों के पैनल में सबसे वरिष्ठ हैं। इसके बाद वर्ष 2000 बैच की पूर्णिमा चौहान वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर हैं। वर्ष 2001 बैच के संदीप भटनागर वरिष्ठता में तीसरे नंबर पर हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यों में सीईओ के पद पर ताजपोशी का अधिकार केंद्रीय चुनाव आयोग का है। इस प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग ने राज्य से तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का पैनल मांगा है। केंद्रीय चुनाव आयोग पैनल में सबसे वरिष्ठ अधिकारी की सीईओ पद पर नियुक्ति को प्राथमिकता देता है। हालांकि चुनाव आयोग पैनल की सिफारिशों को खारिज कर इससे भी सीनियर आईएएस अफसरों की सूची तलब कर लेता है। फिलहाल राज्य सरकार ने रजनीश की वापसी तक पैनल केंद्रीय चुनाव आयोग को न भेजने का फैसला लिया है। जाहिर है कि इस पद पर आईएएस अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत सेवाएं दे रहे थे। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं।

उपायुक्त कुल्लू का तबादला संभव

लोकसभा चुनावों से पहले कुल्लू जिला के डीसी का तबादला संभव है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि हिमाचल के विस चुनावों में सेवारत रहे डीसी को लोकसभा चुनाव से पहले हटाया जाएगा। चुनाव आयोग के इन आदेशों का सीधा असर उपायुक्त कुल्लू पर रहेगा। वह हिमाचल के इकलौते डीसी हैं, जिन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव कुल्लू में करवाया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App