मेलबर्न टेस्ट आज से

By: Dec 26th, 2018 12:07 am

मयंक-विहारी करेंगे पारी का आगाज़, मुकाबला सुबह पांच बजे से

मेलबर्न —भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरने जा रही है, जबकि अपनी चोट से विवाद पैदा करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी से मेहमान टीम की निगाहें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर लगी हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मंगलवार को तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग जोड़ी को लेकर था। मेलबर्न में अब भारत नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगा, जिसमें मयंक अग्रवाल को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया जाना तय है, जबकि हनुमा विहारी दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज़ होंगे। वहीं टीम को अपने दो अहम खिलाडि़यों की वापसी से मजबूती मिली है, जो चोट के कारण बाहर थे। इनमें छठे नंबर के बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर जडेजा शामिल हैं। टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

राहुल-मुरली की छुट्टी  जडेजा की वापसी

नई दिल्ली —बीसीसीआई ने मंगलवार को मेलबर्न में 26 दिसंबर से आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले तीसरे बाक्ंिसग-डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी, जिसमें लोकेश राहुल और मुरली विजय की ओपनिंग जोड़ी को बाहर कर दिया गया है, जबकि चोट से उबरने के बाद जडेजा टीम में वापसी कर रहे हैं। पर्थ टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे वनडे विशेषज्ञ बल्लेबाज रोहित शर्मा और चोट के कारण विवादों में घिरे जडेजा दोनों फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा मयंक को पदार्पण का मौका मिलना तय माना जा रहा है।

टीम इंडिया

विराट (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), मयंक, हनुमा विहारी, पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जडेजा, शमी, इशांत, बुमराह।

आस्ट्रेलियाई टीम

एरोन फिंच, मार्क्स हैरिस, ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App