मेला सिमटा, रामपुर में गंदगी के ढेर

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर—अंतरराष्ट्रीय मेले में सजी दुकानों के सिमटते ही रामपुर कुड़े के ढेर में तबदील हो गया है। जिससे पार पाना इतना आसान नही है। मेला मैदान प्लास्टिक के ढेर से पूरी तरह भर गया है जिसमें मेला मैदान का स्टेज, आईपीएच विभाग के कार्यालय के बाहर, बिजली विभाग के विश्राम गृह का मार्ग बदबू व गंदगी से ग्रस्त है। ऐसे में नगर परिषद् में तैनात सफाई कर्मचारियों को यहां पर गंदगी को साफ करना आसान नही होगा। हैरानी की बात है कि जिस एनएस सड़क पर 300 दुकानें पूरे माह सजी रही वहां पर एक अदद शौचालय तक नही था। ऐसे में स्टाल मालिकों ने सार्वजनिक स्थलों को ही टायलेट बना दिया। अब स्टाल मालिक तो अपना बोरिया बिस्तर समेटकर जा रहे है लेकिन अपने पीछे छोड़ गए है गंदगी का ढेर। जिसे अगर जल्द ही साफ नही किया गया तो वहां पर बीमारी भी फैल सकती है। नगर परिषद् ये दावा तो कर रही है कि जल्द ही पूरे ऐरिया की साफ-सफाई कर दी जाएगी। लेकिन जिन सफाई कर्मचारियों के कंधे पर ये भार है वह जरूर इतनी गंदगी देखकर परेशान हो गए है। अभी तो मेला मैदान में फैला कुड़ा ही ठिकाने लगाने में इन कर्मियों का पसीना छुट जाएगा। जिसके बाद मैदान के बाहर फैंका कुड़ा व सड़क पर फैली गंदगी को साफ करना भी आसान नही है यानि आने वाले दिन सफाई कर्मियों के लिए खासे मशक्कत वाले होगें।

आखिर कहां से आता है इतना प्लास्टिक

भले ही सरकार ने प्लास्टिक पर पूरा प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन अभी भी सामान प्लास्टिक में बंद होकर पहुंच रहा है। इस बात का खुलासा मेले से उठ चुकी दुकानों क बाद हुआ। मेला मैदान पूरी तरह से प्लास्टिक के ढेर में तबदील हो गया। ऐसे में साफ है कि सरकार के द्वारा जारी नियमों की अवहेलना की जा रही है। चोरी छिपे प्लास्टिक में बंद सामान हिमाचल में पहुंच रहा है। अब इस प्लास्टिक को ठिकाने लगाना नगर परिषद् के लिए भी खासा मुश्किल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App