लाहुल में पारा माइनस दस डिग्री पार

By: Dec 11th, 2018 12:10 am

 केलांग—प्रदेश के सबसे दुर्गम कवायली जिला लाहुल-स्पीति में अब लगातार गिर रहे तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा डाली है। यहां आसमान से भले ही सफेद आफत न बरस रही हो, लेकिन तापमान के लुढ़कने से नदी-नाले शीशे में तबदील होना शुरू हो गए हैं। यही नहीं अब तो घरों की भी पानी की पाइपें जाम हो गई हैं। ऐसे में लाहुल-स्पीति में हालात बद से बदतर हो गए हैं। माइनस दस डिग्री के तापमान में नदी-नालों संग घरों मंे आने वाला पानी भी जम गया है। ऐेसे में जहां लोग बर्फ को पिघला कर पानी का जुगाड़ कर रहे हैं,वहीं आईपीएच विभाग की दिक्कतें भी सर्दियों ने बढ़ा डाली हैं। जिला मुख्यालय केलांग में ही तापमान इन दिनों माइनस नौ से 12 डिग्री तक पहुंच चुका है। बर्फिली हवाओं के बीच लाहुल में पानी की पाइपें जाम हो चुकि हैं। लोग पानी की पाइपों के निचे जहां आग जला किसी तरहा जमे पानी को पीघला कर पानी का जुगाड़ कर रहे हंै, वहीं कुछ लोग बर्फ को पिघलाकर पानी पी रहे हैं। हलांकि आने वाले दिनों में घाटी में यह दिक्कत और बढ़ेगी और यहां पानी के जाम हो जाने का सिलसीला लंबा चलेगा। केलांग पंचायत के उपप्रधान दोरजे उपासक का कहना है कि जिला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और तापमान माइनस दस डिग्री से भी पार हो जाने के बाद यहां पानी का जमना भी शुरू हो गया है। उनका कहना है कि पानी की पाइपों के जम जाने से लोगों को घरों में पानी नहीं मिल पर रहा है। यही नहीं कुछ जगहांे पर पानी की पाइपें जम जाने से फट भी गईं है। तापमान में भारी गिरावट होने से लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि घाटी के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिला के कई स्थलों पर पानी के जम जाने से यह दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। लोगों को पानी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App