लेबनान में सरकार-विरोधी रैली में 5000 लोगों का प्रदर्शन

By: Dec 17th, 2018 10:43 am

लेबनान में सरकार-विरोधी रैली में 5000 लोगों का प्रदर्शन

लेबनान में मई से जारी राजनीतिक संकट के बीच वामपंथियों की ओर से आयोजित सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए राजधानी बेरूत में 5000 से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आये।प्रदर्शनकारियों ने ‘विफल’ आर्थिक नीति और निजी बैंकों को बजट निधि के कथित स्थानान्तरण और देश में जारी ऊर्जा संकट के लिए सरकार और सांसदों की तीखी आलोचना की। प्रदर्शन में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं ने ‘गरीबी की नीति’ के खिलाफ रैलियों की एक श्रृंखला की शुरुआत की भी घोषणा की।लेबनान में सत्तारूढ़ दल अभी तक सरकार का गठन नहीं कर सकी हैं तथा एक दूसरे पर देश हित को नजरअंदाज कर अपने-अपने हितों को आगे बढ़ाने का आरोप लगा रही हैं। इसके अलावा देश की अार्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।विदेशी ऋण में वृद्धि के साथ-साथ बेरोजगारी और कीमतों में भी वृद्धि हुई है। देश में सीरिया से 10 लाख से अधिक पंजीकृत शरणार्थियों की उपस्थिति से स्थिति और बिगड़ गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App