वाकनाघाट में फिर से आईटी पार्क का सपना

By: Dec 29th, 2018 12:01 am

शिमला – सोलन जिला के वाकनाघाट में एक दफा फिर से आईटी पार्क का सपना देखा गया है। पूर्व की सरकारों ने यहां पर आईटी पार्क स्थापित करने की योजना बनाई थी, जो कि सिरे नहीं चढ़ पाई। अब वर्तमान जयराम सरकार इस योजना को सिरे चढ़ाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार नए निवेश के लिए चल रहे अभियान के तहत सरकार ऐसे नए क्षेत्र ढूंढ़ रही है, जहां पर जल्द निवेश हो सके। पहले से चुने हुए क्षेत्रों पर पहले काम किया जाएगा, लिहाजा सरकार वाकनाघाट में आईटी पार्क के पुराने प्रारूप पर काम करने की सोच रही है। उद्योग विभाग की ओर से सरकार को आईटी पार्क के लिए वाकनाघाट क्षेत्र सुझाया गया है, जहां पर इसके लिए जगह भी उपलब्ध है। इस स्थान पर पहले से आईटी पार्क गठित करने की योजना थी, जिसके लिए अब नए सिरे से प्रारूप बनाया जाएगा। जून महीने में प्रदेश में इन्वेस्टर मीट होनी है और उस दौरान यहां निवेशक अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश की प्रोपोजल देंगे। इसमें आईटी सेक्टर विशेष है। यहां पर गग्गल में भी आईटी पार्क स्थापित किया जा रहा है, वहीं इसके बाद वाकनाघाट में आईटी पार्क हो इसके लिए पूरी तैयारी है। बताया जाता है कि यहां पर जमीन को लेकर सर्वे आदि का काम भी शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि आईटी पार्क के लिए काफी ज्यादा जमीन की जरूरत रहेगी, इसलिए सरकारी व निजी क्षेत्र की जमीन को लेकर यहां पर सर्वे होगा। यह सर्वेक्षण नए सिरे से करवाना होगा, क्योंकि पुराना सर्वे कई साल पहले हो चुका है। ऐसे में अब कई बातों में फेरबदल भी हुआ है, इसलिए नए सिरे से उद्योग विभाग यहां सर्वेक्षण करवाएगा।  सर्वे का काम पूरा होने के बाद उद्योग विभाग इस क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को विकसित करेगा।

सभी सुविधाएं

वाकनाघाट कई मायनों में निवेशकों के हित में है। इससे निवेशक हवाई सेवाओं से भी जुड़ेंगे, क्योंकि जुब्बड़हट््टी हवाई अड्डा यहां से ज्यादा दूर नहीं है और इसके विस्तार की ओर सरकार ध्यान दे रही है। इसके अलावा शिमला तक रेललाइन भी आती है और शिमला से भी यह क्षेत्र ज्यादा दूर नहीं है। नेशनल हाई-वे पर स्थित होने के चलते यहां कई दूसरी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App