संसारपुर टैरेस में स्वच्छता पर अलख

By: Dec 24th, 2018 12:01 am

तलवाड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरेस में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्यस्तरीय यूथ लीडरशिप कैंप के दौरान स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान  राज्य समन्वयक दलीप सिंह ठाकुर ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यदि आपके हाथ साफ  नहीं हैं और आप उन हाथों से अपने चेहरे को या सार्वजनिक चीजों को छूते हैं तो आप कीटाणु और रोग फैलाकर खुद को और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। इस अवसर पर रशपाल सिंह राणा ने कहा कि अपने हाथों को नियमित रूप से धोने से आप कीटाणुओं और वायरस के प्रसार को नियंत्रित करके और साथ ही गंदगी को हटाकर, खुद को और अपने आसपास के लोगों को स्वस्थ रख सकते हैं। यदि आप अपने हाथों को धोते हैंए तो ऐसा नियमित रूप से और सही तरीके से करें। इससे पूर्व संसारपुर टैरेस, रिडी कुठेड़ा में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। इस शिविर में विभिन्न जिलों से लगभग 400 युवा वालंटियर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रिंसीपल एमआर शर्मा, प्रोग्राम आफिसर रशपाल सिंह राणा, सुकन्या मन्हास, ऑब्जर्वर प्यार सिंह चाड़क, अश्वनी शर्मा, विजय शास्त्री, मंजीत सिंह, विनोद जरियाल, नरेश कुमार, कुसुम, रेणु शर्मा, प्रियदर्शनी, राजेश सिंह, संजीव राणा, मेघ राज, मदन, दविंदर सिंह, सुशील संधु, पूर्ण चंद, मीनाक्षी व मोहिंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App