सचिवों और प्रधानों को दी नए कारोबार की ट्रेनिंग

By: Dec 7th, 2018 12:10 am

भराड़ी —सहकारिता का उद्गम मनुष्य के जन्म से ही शुरू हो जाता है तथा एक-दूसरे के सहयोग के बिना हमारा समाज अधुरा है। प्रदेश व केंद्र सरकार का प्रयास है कि सहकारिता क्षेत्र को मजबूत किया जाए, ताकि हमारे समाज का हर व्यक्ति इसमें भागीदारी सुनिश्चित करें तथा इससे लाभान्वित हो सकें। यह बातें राज्य सहकारी बैंक की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे शामिल सहकारी सभाओं के सचिव, प्रधानों व सदस्यों को बताई गई। कांगड़ा जिला के भवारना विकास खंड में सहकारिता आंदोलन को प्रबल बनाने के लिए भारत सरकार के अग्रणी बैंकिंग उपक्रम नावार्ड व प्रदेश सरकार के के राज्य सहकारी बैंक ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चार से छह दिसंबर तक किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि सहकारी सभाओं के लगभग 50 सचिवों, प्रधानों व सदस्यों ने भाग लिया। इसमें महिला प्रतिभागी भी शामिल रही। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अरुण खन्ना ने किया। उन्होंने कृषि सहकारी समितियों के विकास हेतु ढेरों योजनाओं का खुलासा किया। यह कार्यक्रम नाबार्ड के वित्त पोषण व प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शिमला के प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण संस्थान के उपप्रधानाचार्य डा. जगदीश शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों को तीन दिनों के भीतर विभिन्न योजनाओं तथा विषयों की जानकारी दी और कई नामी सहकारिता व ग्रामीण विशेषज्ञों ने चर्चा भी की। हिमाचल ग्रामीण सेवा आश्रम के कार्यकारी निदेशक कुलबंत भूरिया ने ग्रामीण आर्थिकी में चल रही नवीन योजनाओं की जानकारी बांटी, जिन्हें सहकारी सभाएं भी अमलीजामा पहला सकती है। सोलर ऊर्जा को दोहन कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास मुद्दे पर अनुज गुप्ता ने भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों  की मांग पर भवारना विकास खंड के कृषि विशेषज्ञों ने सरकारी द्वारा चलाई गई कृषि विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। सहकारिता विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक पूर्ण चंद ठाकुर ने सहकारी कानून के तहत सुशासन पर प्रतिभागियों का ज्ञानबर्द्धन करते हुए उनकी कई समस्याओं का निपटारा भी किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को कांगड़ा जिला की धार छतोतरियां व हमीरपुर जिला की कुठेड़ा सहकारी सभाओं का भ्रमण भी करवाया गया, जहां नए-नए कारोबार की शुरुआत हुई है।  प्रतिभागियों ने इस सफल सहकारी सभाओं के सचिवों व प्रबंधक समितियों के सदस्यों से भी गहनता से चर्चा की तथा कारोबार करने के जानकारी जानी। प्रतिभागियों ने नाबार्ड प्रशिक्षण संस्थान व सहकारी विभाग का विशेष धन्यवाद किया तथा दूसरे राज्यों के क्षमता वर्द्धन भ्रमण करवाने की इच्छा प्रकट की, जिस पर प्रशिक्षण संस्थान के उपप्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App