हर बुधवार को शाहतलाई में बंद रहेंगी हार्डवेयर दुकानेंं

By: Dec 30th, 2018 12:04 am

शाहतलाई -शाहतलाई बाजार के हार्डवेयर विक्रेताओं ने यूनिटी कर हार्डवेयर व्यापार मंडल कमेटी शुक्रवार को बैठक कर गठित की। हार्डवेयर कमेटी का सर्वसहमति से चुनाव किया, जिसमें प्रधान राजेश कुमार शेखर, संजय कुमार उपप्रधान, सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रेस सचिव किरण कुमार ठाकुर, मुख्य सलाहकार राजकुमार कौशल व लवकेश ठाकुर को चुना। उपरोक्त दुकानदारों ने हर बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखने का भी निर्णय लिया। दुकान खोलने की स्थिति में तीन हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूलने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया। बुधवार को दुकान के कागजात संबंधित या फिर बाहर से आए हुए दुकान के सामान को खोलने के लिए इजाजत रहेगी। वहीं, शटर के बाहर बुधवार को दुकान बंद करने की सूचना भी लगाने पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया, जबकि इलाके में कोई देहांत इत्यादि हो जाए, उस स्थिति में दुकान से सामान देने तक खोलने का निर्णय रहा। बाबा जी के मेलों के दौरान 15 फरवरी से 30 अप्रैल तक छुट्टी नहीं की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App