हल्द्वानी में ट्रक की टक्कर से दो की मौत

By: Dec 29th, 2018 12:02 am

नैनीताल – उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। चमोली जिले के निवासी दोनों लोग देहरादून से जिओ कंपनी का सामान एक वाहन पर लादकर ला रहे थे कि रास्ते में एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। सहायक पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुर्घटना कालाढूंगी रोड पर लामाचैड़ के पास घटी है। इस दुर्घटना में एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे छोटा हाथी नामक वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जुटने लगे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद छोटे हाथी नामक वाहन से दोनों लोगों को निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App