हवाई उड़ान को 150 ने किया आवेदन 

By: Dec 17th, 2018 12:01 am

रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद अब हेलिकाप्टर के इंतजार में कबायली

केलांग  – प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति की उड़ानों में लगातार हो रही देरी से जिला के लोग अब परेशान हो गए हैं। हेलिकाप्टर की उड़ानों को लेकर फंसे पेंच में जहां कबायली जिला के लोग सरकार के नए फैसले का इंतजार कर रहे हैं, वहीं उड़ान समिति के पास अब तक 150 से अधिक आवेदन लोगों ने लाहुल से कुल्लू-लाहुल आने-जाने के लिए कर दिए हैं। इनमें 100 से अधिक आवेदन कुल्लू से लाहुल के लिए ही किए गए हैं। हालांकि प्रशासन ने प्रदेश सरकार को प्राथमिकता के तौर पर दो स्थानों पर उड़ानें करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अभी तक उड़ानों का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लिहाजा लाहुल के लोगों को अब सोमवार का इंतजार है। शीतकालीन सत्र संपन्न होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि लाहुल-स्पीति के लिए जहां हेलिकाप्टर मुहैया करवाएगी, वहीं जीएडी भी कबायली जिला के लिए होने वाली हवाई उड़ानों का शेड्यूल जारी करेगी। उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि समिति के पास 100 से अधिक आवेदन कुल्लू से लाहुल जाने के लिए लोगों ने किए हैं। उनका कहना है कि सोमवार को जीएडी शायद लाहुल-स्पीति की उड़ानों को लेकर शेड्यूल जारी कर सकता है। उल्लेखनीय है कि रोहतांग दर्रे के बंद हो जाने के बाद लाहुल-स्पीति का संपर्क प्रदेश के अन्य जिलों से कट गया है। उधर, लाहुल-स्पीति के उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि सरकार से लाहुल-स्पीति के लिए जल्द हवाई सेवाएं शुरू करवाने का आग्रह किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा असर

लाहुल-स्पीति प्रशासन ने सरकार को उदयपुर व तांदी डाइट के लिए प्राथमिकता के तौर पर उड़ाने करवाने का आग्रह किया है। उधर, लाहुल स्पीति में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी लोग खासे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि डाक्टरों की कमी के चलते घाटी में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उन्हें घाटी से बाहर जाना पड़ रहा है, लेकिन हवाई सेवाएं अब तक शुरू न हो पाने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App