हिमाचली मेडिकोज को भाने लगा प्रदेश

By: Dec 16th, 2018 12:01 am

शिमला  — इंटर्नशिप के बाद अकसर प्रदेश को बाय-बाय कहने वाले मेडिकोज को अब प्रदेश में ही सेवाएं देना भाने लगा है। इसे बेरोजगारी की स्थिति समझे या फिर प्रदेश में ही नौकरी करने की इच्छा, लेकिन स्वास्थ्य क्षेत्र के इतिहास में पहली बार इंटर्नशिप से पहले आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए डाक्टरों को बुलाया गया था। इसमें पहले तय डेट के तहत आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में 79 मेडिकोज ने प्रदेश में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की है। साक्षात्कार की पहली डेट टांडा मेडिकल कालेज के छात्रों के लिए 14 दिसंबर तय की गई थी। हालांकि यह डर भी विभाग को था  कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मंगलवार को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में स्टूडेंट का रिस्पांस जीरो रहता है, लेकिन टीएमसी में साक्षात्कार के लिए 79 डाक्टर्स की लिस्ट देखकर स्वास्थ्य विभाग भी हैरान रह गया है। हालांकि अभी आईजीएमसी में भी 17 दिसंबर को यह साक्षात्कार रखा गया है, लेकिन टांडा मेडिकल कालेज के सौ एमबीबीएस छात्रों की कुल सीटों में से 79 मेडिकोज का आना यह जरूर दर्शा रहा है कि अब राज्य के छात्र प्रदेश में ही सेवाएं देना चाहते हैं। हालांकि बाकी छात्र पीजी करने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन प्रदेश के खाली अस्पतालों क ो 79 डाक्टर मिल गए हैं। बताया जा रहा है कि आयोजित इस साक्षात्कार में मेडिकोज से तीन स्टेशन मांगे गए थे। यह भी प्रदेश के लिए अच्छी खबर है कि काफी डाक्टर्ज ने प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के  अस्पतालों को भी अपने ऑप्शन स्टेशन के तौर पर चुना है। टांडा मेडिकल कालेज के एमएस डा. सुरेंद्र कहते हैं कि  यह टांडा मेडिकल कालेज का रिस्पांस काफी बेहतर रहा है। गौर हो कि अभी भी प्रदेश में लगभग अढ़ाई सौ पद डाक्टरों के खाली हैं, जिसे भरने की जद्दोजहद की जा रही है। राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेजों में अनुबंध आधार पर चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरने के लिए कैंपस वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह इंटरव्यू राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के अलावा अब आईजीएमसी शिमला तथा महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कुम्महारहट्टी (सोलन) के उन एमबीबीएस इंटर्न्ज के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनकी इंटर्नशिप 31 दिसंबर को पूरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब आईजीएमसी शिमला में 17 दिसंबर को तथा कुम्महारहट्टी मेडिकल कालेज में 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालयों में इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App