13 पंचायतों की समस्याएं आज होंगी हल

By: Dec 2nd, 2018 12:10 am

भरमौर—हिमाचल सरकार का जनमंच चंबा जिला के भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के होली में सजेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे। कार्यक्रम के दौरान तहसील होली के तहत आने वाली 13 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा, साथ ही इनका मौके पर निदान भी होगा। लिहाजा जनमंच कार्यक्रम को लेकर विभिन्न पंचायतों में प्री जनमंच हो चुके हैं। जिसके बाद शनिवार को पूरा प्रशासनिक अमला आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जुटा रहा। जानकारी के अनुसार उपतहसील मुख्यालय होली के जब्बल स्थित ईको पॉर्क के प्रांगण में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान क्षेत्र की ग्राम पंचायत उलांसा, गरोला, सियंूर, चंहौता, सांह, क्वारसी, लामू, कुठेहड, होली, कुलेठ, दयोल, न्याग्रां और बजोल के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।  एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि जनमंच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाएं और सरकार के इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी समस्याओं का निदान करवाएं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र मौके पर दिए जाएंगे। साथ ही इंतकाल, परिवार नकल, जॉब कार्ड और हैल्थ कार्ड व राशन कार्ड भी जारी किए जाएंगे।  उधर, जनमंच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी भरमौर किशन ठाकुर शनिवार को आयोजन स्थल पर अपनी टीम के साथ तैयारियों में जुटे रहे। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को बेहतर प्रबंधों हेतु दिशा-निर्देश भी दिए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App