15 मार्च से शुरू होंगे रूसा एग्जाम

By: Dec 22nd, 2018 12:03 am

एचपीयू एनुअल सिस्टम के तहत 24 दिसंबर से शुरू करेगी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया

 शिमला —राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के सेमेस्टर से वार्षिक सिस्टम में बदलाव के बाद अब पहले वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह में होंगी। एचपीयू 15 मार्च से रूसा के वार्षिक सिस्टम के तहत परीक्षाएं करवाने जा रहा है। वार्षिक सिस्टम के तहत परीक्षाओं के दौरान छात्रों को कोई समस्या न हो इसके लिए दो माह पहले ही प्रशासन ने परीक्षा फार्म भरवाने की तैयारी कर दी है। हालांकि अभी परीक्षाओं में समय है, लेकिन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया एचपीयू प्रशासन इसी माह से शुरू करने जा रहा है। एचपीयू ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं, अब सोमवार यानी 24 दिसंबर से पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। खास बात यह है कि एचपीयू रूसा के तहत वार्षिंक परीक्षाओं के फार्म भी ऑनलाइन भरवाएगा। फार्म भरने के लिए दो माह का समय छात्रों को एचपीयू दे रहा है। इस तय समय के बीच में छात्र परीक्षा फार्म भर कर उसमें रही खामियों को दूर कर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा फार्म में अपने आठ विषय भरने हैं और आठ परीक्षाएं छात्रों को देनी होगी। ऐसे में विवि प्रशासन ने कहा है कि कोर्सेज भरने में छात्र जल्दबाजी न करें। यही वजह है कि एचपीयू परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों को दो माह से भी ज्यादा समय दे रहा है। एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन ई-इग्जामिनेशन फार्म भरने के बाद ऑनलाइन भरे जाने वाले परीक्षा फार्म की हार्ड कापी भी भेजनी होगी। इस बार दृष्टिबाधित छात्रों के लिए भी पोर्टल पर ही ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का विकल्प होगा। छात्र टॉकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह परीक्षा फार्म भर सकेंगे। फार्म भरने के बाद विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म की हार्ड कापी विश्वविद्यालय में जमा करवानी होगी।

आठ विषयों की देनी होगी परीक्षा

रूसा को समेस्टर से वार्षिक प्रणाली में बदलने के बाद अब छात्रों को पहले जहां मात्र चार परीक्षाएं एक समेस्टर में देनी होती थी वही अब आठ विषयों की परीक्षाएं वार्षिक प्रणाली के तहत देनी होगी। एक साथ दो सेमेस्टर की परीक्षाएं वार्षिक सिस्टम के तहत छात्र देंगे, तो उन्हें मेहनत भी ज्यादा करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App