15 साल बाद बदलेगी नेगेटिव उद्योगों की लिस्ट

By: Dec 2nd, 2018 12:03 am

प्रदेश में निवेश लाने के लिए जयराम सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम

शिमला —हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश को  खींचने के लिए जयराम सरकार ने फैसला लिया है कि वह उद्योगों के लिए बनाई अपनी नेगेटिव लिस्ट में संशोधन करेगी। सरकार के इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि कई ऐसे उद्योग यहां पर स्थापित होंगे, जो कि अभी तक नैगेटिव लिस्ट में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 22 उद्योगों को नेगेटिव लिस्ट में रखा गया है और इस किस्म के उद्योग हिमाचल में स्थापित नहीं हो सकते। राज्य सरकार 15 साल के बाद इस नेगेटिव लिस्ट में संशोधन करने जा रही है। वर्ष 2003 में   हिमाचल को विशेष औद्योगिक पैकेज मिला था और तब यहां पर उद्योगों की नेगेटिव लिस्ट भी बनाई गई थी ताकि पैकेज का लाभ लेकर कोई ऐसे उद्योग यहां पर न लग जाएं, जो कि पर्यावरण मित्र न हों। जयराम सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर मीट करने जा रही है, जिससे पहले उसे इन सभी पहलूओं पर विचार करना है ताकि बाद में निवेश में किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आए। बताया जाता है कि केंद्र सरकार ने उपरोक्त अवधि के दौरान उद्योगों के लिए अपनी नैगेटिव लिस्ट को संशोधित भी कर दिया है, परंतु हिमाचल सरकार ने इस सूची में संशोधन नहीं किया। अब इस संशोधन की जरूरत जताइ जा रही है। हिमाचल प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर मीट पर 45 करोड़ का खर्च आएगा। उद्योग विभाग द्वारा मांगी गई इस धनराशि में से वित्त विभाग ने 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान भी कर दी है।

सूची में 22 उद्योग शामिल

नेगेटिव  लिस्ट में तंबाकू उत्पाद से जुड़े उद्योग, थर्मल पावर प्लांट, कोल वॉशरिज, इन ऑर्गेनिक कैमिकल, ऑर्गेनिक केमिकल, टैनिंग एंड डाइंग एक्सटे्रक्ट, मारबल एंड मिनरल, फ्लोर मिल्ज या राइस मिल्ज, कोल से जुड़ी फाउंड्रीज, मिनरल फ्यूल्ज, मिनरल ऑयल, सिंथेटिक रबड़, सीमेंट क्लींकर एंड फाइबर, एक्सपलोसिव, मिनरल व कैमिकल फर्टीलाइजर, इंसेक्टीसाइडज, फंगीसाइड्ज, हर्बीसाइड्ज एंड पैस्टीसाइड्ज, फाइबर ग्लास इंडस्ट्री, पल्व वुड पल्प मैकेनिकल व केमिकल पल्प इंडस्ट्री,  नॉन फ्रूड बेस्ड सॉफ्ट ड्रिंक्स इंडस्ट्री, पेपर इंडस्ट्री, प्लास्टिक इंडस्ट्री फायरवुड इंडस्ट्री व मिनी स्टील प्लांट्स इंडस्ट्री के नाम शामिल हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App