अनमोल वचन

By: Jan 19th, 2019 12:05 am

* तलवार की धार उतनी तेज नहीं होती , जितनी जिह्वा की, इसलिए सोच-समझ कर बोलें

* दूसरों पर अपनी गलतियों का दोष देना ही सबसे बड़ी कमजोरी है, जो आगे बढ़ने से रोकती है

* समय सबको एक समान मिलता है, महान लोग इसका सदुपयोग करते हैं और आम लोग इसे यूं ही खर्च करने में गंवा देते हैं

* अगर किताबें जिंदगी का आईना हैं, तो अनुभव उस गुजरे पल की असलियत को दिखाता है

* जो लोग परिस्थितियों से डरते नहीं हैं, वही लोग एक नया इतिहास बनाते हैं

* खुद पर जिनको  यकीन नहीं होता वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App