आईसीसी के CEO बोले- भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 की प्रबल दावेदार

By: Jan 31st, 2019 4:32 pm

Dave Richardson

यह संयोग ही था कि जिस दिन भारतीय टीम पिछले आठ साल में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई उसी दिन आईसीसी के CEO डेव रिचर्डसन ने उसे इंग्लैंड में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खिताब का प्रबल दावेदार करार दिया. भारतीय टीम न्यूजीलैंड में चौथे वनडे मैच में केवल 92 रन पर ढेर हो गई, लेकिन रिचर्डसन ने इसे खास तवज्जो नहीं दी. उन्होंने इस संबंध में पूछे गए सवाल को यह कहकर टाल दिया कि ‘हर टीम का अपना दिन होता है.’ लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने वर्तमान भारतीय टीम को बेहद संतुलित करार दिया.

रिचर्डसन ने मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ विराट कोहली की टीम को भी खिताब के दावेदारों में शामिल किया. रिचर्डसन ने यहां आईसीसी और कोका-कोला के बीच पांच साल के करार के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वर्ल्ड कप 2019 में दस सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी. भारत इस समय बहुत अच्छा खेल रहा है और खिताब का दावेदार है. इंग्लैंड वनडे में सर्वश्रेष्ठ टीम है जबकि दक्षिण अफ्रीका भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वर्ल्ड कप कौन जीतेगा इस तरह की भविष्यवाणी करना मुश्किल है.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App