आज से फिर बारिश और हिमपात, अलर्ट

By: Jan 25th, 2019 12:02 am

देहरादून  – 25 और 26 जनवरी को दून में बारिश और मसूरी हिमपात हो सकता है। एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है। यह 25 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचेगा। इस मौसमी चक्र से देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर में बारिश और पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। राज्य में 1800 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को भी हल्का हिमपात हो सकता है। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे 13.7 डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को भी दून में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है। उधर, राजधानी में बुधवार दोपहर बाद गुनगुनी धूप खिली। बर्फ से लकदक पर्वतों से टकरा कर दून तक पहुंची ठंडी हवाओं ने गुनगुनी धूप के साथ मौसम को गुलाबी बना दिया। मसूरी में बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को भी देहरादून में कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। 1800 मीटर तक की ऊंचाई के पर्वतों में हिमपात हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App