एम्स भूमिपूजन के बहाने लोकसभा चुनावों का शंखनाद

By: Jan 22nd, 2019 12:10 am

केंद्रीय मंत्री ने दिया जीत का मूल मंत्र, सीएम-सांंसद ने गिनाईं उपलब्धियां

बिलासपुर—बिलासपुर के कोठीपुरा में सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के भूमि पूजन कार्यक्रम के बहाने भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने-अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाकर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित करने के लिए जनता का स्पोर्ट भी मांगा। इस अवसर पर जयराम ठाकुर व अनुराग ठाकुर ने एम्स का क्रेडिट भी जेपी नड्डा को दिया। नड्डा ने विकासात्मक कार्यों की शुरुआत देवी-देवताओं के पूजन अर्चन से कर संयमशील बन भावनाओं के साथ आगे बढ़ने का महत्त्व बखूबी समझाया, साथ ही अपने संबोधन के दौरान बार-बार एक जिक्र जरूर किया कि कलम की स्याही सूखनी नहीं चाहिए। यदि स्याही सूखी तो हाथ वहीं का वहीं रह जाएगा, लिहाजा कमल में स्याही भरी रहनी चाहिए। यानी विकास करवाना है तो मोदी सरकार को फिर से लाना होगा। हालांकि एम्स की भूमि की पूजा अर्चना का कार्यक्रम 12 बजे का रखा गया था, लेकिन देरी के चलते यह करीब सवा एक बजे शुरू हो पाया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एम्स के नींव पत्थर रखे जाने से शुरुआत कर इस लोकसभा चुनाव में 2014 का इतिहास 4/4 दोहराने का संकल्प दिलाया। एम्स की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार प्रकट करते हुए इस अहम प्रोजेक्ट के पूरा होने तक हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए यूपी जैसे बड़े राज्य का प्रभार संभालने के बाद अपने व्यस्ततम शेड्यूल के बीच समय निकाल एम्स के भूमि पूजन के लिए पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा अपने दमदार भाषण के जरिए जनता में चुनाव के मद्देनजर नए जोश का संचार किया। एम्स के लिए चयनित जमीन की फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए जयराम ठाकुर का धन्यवाद करने के साथ ही मंच पर सबसे पहले खुद सम्मानित कर सीएम का मान बढ़ाया, तो जयराम ठाकुर को भाई और अनुराग ठाकुर को छोटे भाई की संज्ञा देकर खुद के निर्विवाद होने का जनता को बखूबी एहसास भी करवाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की करोड़ों की आबादी को दी सोशल सिक्योरिटी

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन चार सालों के अंदर देश की करोड़ों की आबादी को सोशल सिक्योरिटी दी है। जिस प्रकार अमेरिका व यूरोप इत्यादि देशों ने सोशल सिक्योरिटी सिस्टम अपनाया है, ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न जनकल्याणकारी स्कीमों में जनता को कवर सोशल सिक्योरिटी दी है। उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम आयुष्मान सहित प्रधानमंत्री जन-धन योजना व अन्य योजनाओं का उदाहरण दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App