कैथल में किसानों को जानकारी

By: Jan 1st, 2019 12:01 am

कैथल। कृषि विज्ञान केंद्र में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 किसानों ने हिस्सा लिया। मेले में गन्ना अनुसंधान केंद्र उचानी करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डा. समर सिंह, डा. धर्मवीर यादव, डा. जेएन भाटिया व कौल स्थित कृषि विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. रमेश वर्मा के अतिरिक्त कृषि, बागवानी, पशुपालन व मच्छली पालन विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।  इस मौके पर केंद्र के संयोजक डा. देवेंद्र चहल ने मेले के आयोजन के विषय में जानकारी दी। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App