खंभे से मारी कार, ढांक में गिरे श्रद्धालु

By: Jan 20th, 2019 12:05 am

 हरोली—पुलिस थाना हरोली के तहत गांव पालकवाह में शराब के नशे में धुत्त चालक ने एक वर्ना गाड़ी बिजली के खंभे से दे मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा टूट गया और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पालकवाह गांव के भलवाड़ी मोहल्ले के दर्जनों घर बिजली का पोल टूटने से अंधेरे में डूब गए। खंभा टूटने से ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहंुचा है। इसके चलते गांव में अभी तक भी बिजली सुचारू नहीं हो पाई है। इस हादसे में विद्युत बोर्ड को बहुत नुकसान हुआ है। गांव का ही एक व्यक्ति जो कि अपना पोल्ट्रीफार्म चलाता है। शुक्रवार रात को शराब के नशे में टल्ली होकर गाड़ी ड्राइव कर रहा था तो पालकवाह में ही इसने गाड़ी एचटी विद्युत लाइन के खंभे को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उस समय रोड पर कोई व्यक्ति नही था, नही तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। बिजली का पोल गिरते ही एचटी तारें आपस में जुड़ने से ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से भारी क्षति पहंुची है। इसके चलते शनिवार देर शाम तक पालकवाह गांव के एक मोहल्ले में विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई थी। विद्युत बोर्ड के एसडीओ ई. सुरेश चंदन शर्मा ने बताया कि गाड़ी की टक्कर से बिजली का पोल टूटा है और ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहंुचा है। इसके चलते बिजली बाधित हुई है, विद्युत कर्मचारी ट्रांसफार्मर की रिपेयर में लगे हुए हैं। विभाग को करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत पुलिस थाना हरोली में की गई है। वहीं, एसएचओ, हरोली रमन चौधरी ने कहा कि चालक शराब के नशे में धुत्त था, जिसका मेडिकल करवाया गया है और लाइसेंस जब्त करके इसके खिलाफ मोटर व्हीक्ल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App