घुमारवीं कोर्ट को नई बल्डिंग

By: Jan 19th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के  मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने घुमारवीं न्यायिक परिसर में 77.09 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संबोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालयों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ता प्रदान करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हंै।  उन्होंने बार के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि गरीब पात्र व्यक्तियों को बेहतर न्यायिक सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करंे। उन्होंने कहा कि मामलों के शीघ्र निपटारे में न्यायपालिका के साथ सहयोग सहायता प्रदान करें, ताकि लोगों के मन में न्यायालयों के प्रति ऐसी धारणा न बने कि उनके मामले सालों से अदालतों में चल रहे हैं। उन्होंने न्याय के प्रति दूरदर्शी सोच रखने वाले बिलासपुर के पूर्व राजा का उल्लेख करते हुए कहा कि कहा कि भारत के इतिहास में एक उदाहरण है कि यहां के राजा ने न्यायापालिका और कार्यपालिका को स्थाई रूप से अलग करके उनकी अलग-अलग भूमिकाओं का निर्धारण किया। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी इसी कार्यप्रणाली पर निरंतर कार्य किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी समस्या हो तो उनके ध्यान में लाई जाए उन समस्याओं को उच्च न्यायालय द्वारा प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा और सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायिक परिसर में सभी मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि ऐसा वातावरण तैयार हो जहां स्वतंत्र मन से काम किया जा सके  और न्यायिक वितरण प्रणाली का हिस्सा और अधिक मजबूत बन सकें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके चौधरी ने मुख्य न्यायाधीश हिमाचल उच्च न्यायालय तथा अन्य का स्वागत करते हुए कहा जिला बिलासपुर की प्राचीन न्यायिक व्यवस्था व वर्तमान में न्यायिक व्यवस्थाओं के विस्तारीकरण के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। बार एसोसिएशन के प्रधान संजय शर्मा ने  मुख्य न्यायधीश हिमाचल उच्च न्यायालय तथा अन्य का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन को रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तथा उनके समाधान के लिए आग्रह किया। इस मौके पर हिमाचल उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार जनरल वीरेंद्र सिंह, जिला उपभोक्ता संरक्षण अध्यक्ष ऊना भुवनेश अवस्थी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश घुमारवीं पीआर पहाडि़या, एडीएम श्रवण मांटा, वरिष्ठ सिविल जज एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी घुमारवीं विक्रांत कौंडल, सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो, घुमारवीं ऐश्वर्या, सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-तीन घुमारवीं ऋषभ कपूर, एसडीएम शशिपाल शर्मा, डिप्टी पुलिस अधीक्षक घुमारवीं राजेंद्र जसवाल, एसई लोक निर्माण विभाग अजय, अधिशाषी अभियंता एमएल, अधिशाषी अभियंता आईपीएच सतीश, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल के अतिरिक्त समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App