नहीं हुआ कर्मियों के हक में फैसला

By: Jan 1st, 2019 12:02 am
बिजली बोर्ड निदेशक मंडल की बैठक में नहीं बनी बात

 शिमला -राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन अपने कर्मचारियों के हक में फैसला नहीं ले पाया। सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक में वेतन विसंगतियों को दूर करने का मुद्दा हल होना था, लेकिन नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार यह मामला अब सर्विस कमेटी की बैठक के लिए टाल दिया गया है, जिसमें वेतन विसंगति से जुड़े मसले पर चर्चा होगी। खास इस मामले को सुलझाने के लिए निदेशक मंडल की बैठक हुई, मगर मामला हल नहीं हो सका। ऐसे में बिजली बोर्ड की तकनीकी कर्मचारी यूनियन ने अपने  धरने-प्रदर्शन को फिलहाल नहीं टाला है। वैसे इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रबंधन ने यूनियन को बुधवार को बैठक के लिए बुलाया है। धरने से पूर्व प्रबंधन के साथ बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला होगा। तीन जनवरी को बिजली बोर्ड के मुख्यालय कुमार हाउस में तकनीकी कर्मचारी यूनियन ने प्रदर्शन रखा है, जिससे पहले उनसे वार्ता होगी। इस वार्ता में कोई नतीजा निकलता है, तो ठीक, वरना तकनीकी कर्मचारी यूनियन विरोध पर उतरेगी। धरने में प्रदेश भर से तकनीकी कर्मचारी हिस्सा लेंगे। तकनीकी कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मोहन ठाकुर ने कहा है कि बिजली बोर्ड प्रबंधन कर्मचारियों के वेतन विसंगति के मामले में लगाई गई बार को नहीं हटा रहा है। जो अधिसूचना जारी की गई थी, उसे वापस नहीं लिया जा रहा है और ऐसे में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को रिकवरी झेलनी पड़ सकती है। कर्मचारियों के हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यूनियन इसके आगे की रणनीति बाद में तय करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App