पंचकूला की समस्याएं दूर करे सरकार

By: Jan 22nd, 2019 12:01 am

पंचकूला। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने अपने साथियों सहित सेक्टर-20 पार्ट-दो एक मरला पंचकूला का दौरा करके वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेक्टर- 20 पार्ट-दो एक मरला में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। पार्क की हालत बद से बदतर है। पार्क की चारदीवारी तक नहीं बनी हुई और सीवरेज व्यवस्था बिलकुल खराब है। मूलभूत सुविधा में सबसे पहले सीवरेज ठीक होना जरूरी है, जो व्यवस्था नहीं है। राहुल गर्ग ने कहा कि इतनी बड़े सेक्टर पार्ट-दो में न तो कॉमेडी सेंटर बना हुआ है। यहां तक कि मंदिर बनाने के लिए सरकार ने कोई भी जगह सेक्टर-20 पार्ट-दो में नहीं छोड़ी है, जो उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार और नगर निगम को जल्द से जल्द सेक्टर-20 पार्ट-दो एक मरला की समस्या का समाधान करके वहां पर रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधा देने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर सनातम धर्म सभा प्रधान बबन यादव, पंचकूला रेजिडेंशिल वेलफेयर एसो प्रधान राजेंद्र रावत, चेयरमैन देवेंद्र कुमार पाठक, वरिष्ठ उपप्रधान सुधीर संभल, महासचिव नरेंद्र राय, जिला पंचकूला विकास ट्रस्ट प्रधान विवेक सिंगला, उपप्रधान कृष्ण अग्रवाल, रोहित शर्मा, कृष्ण कुमार, अशोक बाली, प्रदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, रवि यादव, गोविंद गुप्ता, अंजनी सिंह, राम सेवक, राज गुप्ता, महेंद्र सिंह, राजीव कुमार आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App