पांच दिन में भरने होंगे एग्जाम फार्म

By: Jan 27th, 2019 12:01 am

सैकड़ों यूजी छात्रों को ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही दिक्कत

शिमला – प्रदेश के कालेजों में रूसा की वार्षिक प्रणाली के तहत पढ़ने वाले छात्र अभी तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। बता दें कि यूजी के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को यूजी के फार्म भरने के लिए मात्र अब पांच दिन बचे हैं। ऐसे में अब छात्रों को पांच दिन के भीतर ऑनलाइन फार्म भरने की सारी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। विवि प्रशासन ने छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए रिमांइडर जारी कर दिया है। विवि प्रशासन ने छात्रों से आह्वान किया है कि वे एचपीयू की ऑनलाइन वेबसाइट पर अभी से ही फार्म भर दें। बता दें कि यूजी के फर्स्ट सेमेस्टर के 50 से 60 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने परीक्षा फार्म ही नहीं भरा है। एचपीयू को डर है कि कहीं अंतिम तारीख में सभी छात्रों के फार्म भरने से ऑनलाइन पोर्टल में सर्वर डाउन होने की समस्या न हो जाए। हालांकि प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने यह भी साफ किया है कि अगर सैकड़ों छात्र ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने से छूट जाते हैं, तो ऐसे में उनके लिए अतिरिक्त समय भी दिया जा सकता है। बता दें कि  प्रदेश विश्वविद्यालय 31 जनवरी के बाद छात्रों को ऑनलाइन भरे गए फार्म की त्रूटियों को ठीक करने का भी मौका देगा। गौर हो कि पहले वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी।

साइबर कैफे में लूट

एचपीयू में परीक्षा का ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने के बाद साइबर कैफे में छात्रों से पैसों की लूट चल रही है। छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ही कैफे में जहां कुछ छात्रों से दस रुपए फार्म भरने के लिए जा रहे हैं, वहीं  कुछ छात्रों से सौ रुपए हड़पे जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App