पीटीए टीचर्ज के प्रदर्शन को डीसी शिमला की ‘न’

By: Jan 15th, 2019 12:15 am

शिमला-सालों से अपनी मांगों के प्रति आंदोलनरत पीटीए शिक्षकों को सरकार व जिला प्रशासन ने बड़ा झटका दिया है। प्रदेश भर के पीटीए शिक्षकों की रैली को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। रैली के एक दिन पहले सोमवार को शिमला जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी की गई। इसमें हवाला दिया गया है कि सचिवालय के बाहर  प्रदर्शन के दौरान 25 से 50 लोगों की ज्यादा संख्या होने की वजह से जाम जैसी समस्या उत्पन्न होती है। इससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि अकसर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन के लिए केवल 25 लोगों की अनुमति मांगी जाती है। वहीं, प्रदर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ जाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने पीटीए शिक्षकों को रैली की अनुमति नहीं दी है। नियमों की उल्लंघना कर अगर शिक्षक प्रदर्शन करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। बता दें कि मंगलवार को प्रदेश सचिवालय के बाहर पीटीए शिक्षक अपनी मांगों के प्रति सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे। पीटीए शिक्षक संघ के अध्यक्ष बोविल ठाकुर का कहना है कि उनकी रैली को परमिशन न देने से साफ है कि सरकार व प्रशासन शिक्षकों की मांगों से कोई मतलब नहीं है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन व सरकार का यह फैसला उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर के विभिन्न शिक्षक संगठनों से लगभग 5000 शिक्षक पीटीए शिक्षकों का समर्थन करेंगे। मंगलवार को 11 बजे सचिवालय परिसर में रैली निकाली जाएगी और इसके बाद धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। पीटीए शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार शिक्षकों के लिए स्थायी नीति की मांग को पूरा नहीं करती है तो शिक्षक प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ेंगे। इस धरना प्रदर्शन में पीटीए अनुबंध और लेफ्ट आउट पीटीए शिक्षक भाग ले रहे हैं। इसके अलावा इसमें हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, शिक्षक महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, सी एंड वी शिक्षक संघ, डीपीई संघ के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। पीटीए अनुबंध संघ के अध्यक्ष बोविल ठाकुर का कहना है कि रैली शांतिपूर्ण होगी और इसको लेकर शिक्षा विभाग को अवगत करवा दिया है।

हो सकती है गिरफ्तारी

अगर बिना परमिशन से शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय के बाहर रैली निकाली तो ऐसे में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। ऐसे हालात में पीटीए शिक्षकों की रैली सफल हो पाती है या नहीं, यह देखना अहम रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App