पुतिन ने सीरिया के मुद्दे पर मैक्रों से की बात

By: Jan 3rd, 2019 10:45 am

पुतिन ने सीरिया के मुद्दे पर मैक्रों से की बात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को सीरिया समझौते और यूक्रेन के मुद्दे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से दूरभाष पर बात की। रूस की सरकार ने बयान जारी कर बताया कि दोनों राष्ट्रपतियों ने सीरिया समझौते की बाधाओं के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें मुख्य रूप से संवैधानिक समिति के गठन पर चार-पक्षीय समझौते का मुद्दा शामिल था। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 27 अक्टूबर को तुर्की के इंस्ताबुल में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान श्री पुतिन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तथा तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन सीरियाई संवैधानिक समिति का गठन करने पर सहमत हुए थे। उधर, फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि श्री पुतिन के साथ बातचीत के दौरान श्री मैक्रों ने कहा कि सीरिया में फ्रांस की प्राथमिकता आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) को समाप्त करना तथा इस क्षेत्र में किसी तरह के आतंकवाद के पुनरुत्थान का मुकाबला करना है। उन्होंने कहा, “लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के हिस्से के तौर पर अभी जारी है।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App