बच्चे ही देश का असली धन

By: Jan 20th, 2019 12:05 am

झंडूता—राजकीय उच्च पाठशाला दोकडू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक बीरबल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे ही देश का असली धन है। उन्हें आलस छोड़ कर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों को अनुशासन के साथ-साथ अपने बड़े-बुजुर्गो का आदर करना चाहिए। उन्होंने नशे पर कविता भी सुनाई और कहा कि युवा पीढ़ी को नशा करना है तो योगा और पढ़ाई का करें, जिससे भविष्य में लाभ प्राप्त होगा । इससे पूर्व पाठशाला के  मुख्याध्यापक प्रदीप महाजन ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई और पाठशाला में होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर कशिश ने एकल नृत्य, रेहान खान व साथियों ने समूह नृत्य, पूनम ने एकल नृत्य, कनिका शर्मा ने अपने कर्म पर ध्यान रखने सीख दी व तृषा ने एकल नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। समारोह के अंत में  मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चें को 5100 रुपए देने की घोषणा की। साथ ही पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App