बारिश की झड़ी के बीच बहादुरपुर धार पर बर्फबारी

By: Jan 23rd, 2019 12:05 am

बिलासपुर —प्रदेश के ऊपरी इलाकों के साथ ही बिलासपुर जिला की सबसे ऊंची बहादुरपुर धार ने भी बर्फ  की सफेद चादर ओढ़ ली है। मंगलवार को बहादरपुर में बड़े स्तर पर स्नोफॉल हुआ है। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में लोग बर्फ  से ढकी धार का नजारा देखने के लिए बहादुरपुर पहंुच गए। युवाओं व बच्चों ने बर्फ के साथ जमकर मस्ती भी की। बहादुरपुर में सीजन की दूसरी बर्फबारी है। इससे पहले पिछले महीने भी पिछले माह भी बहादरपुर मंे बर्फ के फाहे गिरे थे, लेकिन वे अधिक समय तक टिक नहीं पाए थे। वहीं, जिला में भारी बारिश भी हुई है। देर शाम जिला में बारिश के थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बारिश थमने के बाद लोग अपने घरों से निकले। वहीं, बहादुरपुर में हुई बर्फबारी से मौसम काफी खुशगवार हो गया है। बता दें कि बहादुरपुर धार बिलासपुर के नम्होल क्षेत्र से करीब 12 किलोमीटर दूर है। बहादुरपुर धार बिलासपुर की सबसे ऊंची धार है वयहां पर सर्दियों में बर्फ  गिरती है। इस बार जनवरी में एकाएक ही मौसम के करवट बदलने से जिस तरह दूसरी बार बर्फबारी हुई है वह लोगों को खूब भायी है। बर्फबारी से नम्होल से बहादुरपुर धार तक ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी होने व तापमान में बदलाव होने से जिला के निचले क्षेत्र काफी प्रभावित हुए है। तापमान में भी गिरावट तेजी से दर्ज की जा रही है। मंगलवार को शीतलहर चलने से कंपकंपाती ठंड में आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई। पिछले एक सप्ताह से दिन व रात के तापमान में गिरावट आ रही है। इस बार पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की अवधि व तीव्रता पिछले सालों की तुलना में अधिक है। मौसम विभाग ने बुधवार के दिन भी तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App