बिजली की आपूर्ति जल्द करें बहाल

By: Jan 27th, 2019 12:01 am

ऊर्जा मंत्री ने बोर्ड कर्मियों को राहत देने के दिए निर्देश

शिमला – बर्फबारी के कारण हिमाचल के जिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है, वहां  सरकार ने युद्धस्तर पर बिजली आपूर्ति की बहाली के आदेश दिए हैं।  इस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने बोर्ड प्रबंधन को प्रदेश में जल्द से जल्द बिजली की आपूर्ति बहाल करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि जरूरी हो तो इस कार्य के लिए और लोगों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। प्रदेश सरकार लगातार पुख्ता आपदा प्रबंधों की बात करती है। सरकार का फोकस है कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बीते दिनों बर्फबारी के बाद उपजे हालात का जायजा लेते हुए अधिकारियों को बिजली, पानी व सड़क यातायात जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए थे। मगर हैरानी की बात यह है कि किन्नौर बीते 5 दिनों से अंधेरे में है। रोहड़ू , भरमौर , जुब्बल सहित प्रदेश के दूरदराज के कुपवी व कई अन्य इलाकों में लोग बिजली की आपूर्ति बहाल न होने से मुश्किलों में हैं। बोर्ड प्रबंधन कह रहा है कि आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है। उधर जानकारों का कहना है कि बीते सालों में बिजली बोर्ड नवंबर दिसंबर माह में ंही सप्लाई लाइनों की जरूरी रिपेयर का काम कर लेता था। इसके बाद मार्च तक किसी भी तरह की दिक्कत लोगों का न हो, इसे लेकर भी जरूरी आदेश होते थे।  प्रदेश में बिजली बोर्ड के पास 28 हजार 700 से कुछ अधिक ट्रांसफार्मर हैं।  राज्य सरकार ने ताजा वर्षा व बर्फबारी के कारण अवरुद्ध विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति योजनाओं व सड़कों की शीघ्र पुनर्बहाली के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं लोक निर्माण मनीषा नंदा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्थिति का अनुश्रवण कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App