बिलासपुर की स्वच्छता परखने पहंुची केंद्रीय टीम

By: Jan 24th, 2019 12:05 am

बिलासपुर —शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए गए कार्यों के दावों की हकीकत जानने के लिए दिल्ली से केंद्रीय टीम बिलासपुर पहुंच गई है। टीम स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व अन्य गतिविधियों का जायजा ले रही है। मंगलवार को बिलासपुर पहंुची टीम ने केंद्रीय शासन के नियमानुसार सर्वे शुरू कर दिया है। केंद्र शासन की ओर से गठित कई टीम नगर परिषद क्षेत्र में चरणवार तरीके से स्वच्छता की रिपोर्ट तैयार कर रही है। बुधवार को टीम ने फीडबैक विभिन्न वार्डों में जाकर शहरवासियों से फीडबैक लिया। नगर परिषद द्वारा 44 बिंदुओं पर दी गई रिपोर्ट के आधार पर शहर की स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को परखने का काम शुरू किया गया है। दो सदस्यों का यह दल तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान नगर परिषद के दावों की जमीनी हकीकत को जांचने के बाद स्वच्छ भारत मिशन निदेशक को अपनी रिपोर्ट देगा, जिसके बाद शहर की रैंकिंग तय होगी। सर्वेक्षण दल ने नगर परिषद से दस्तावेज लेकर उनका परीक्षण किया है। वहीं, 200 लोगों से मिलकर उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है। केंद्रीय टीम भी नगर परिषद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाए हुए है। नगर परिषद बिलासपुर की ईओ उर्वशी वालिया ने नगरवासियों से अपील की कि स्वच्छ सर्वेक्षण में योगदान देकर नगर को पहला स्थान दिलाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App