भूमिपूजन के साथ पुल का काम शुरू

By: Jan 29th, 2019 12:05 am

झंडूता—मुख्यमंत्री द्वारा झंडूता विस क्षेत्र में किए गए 43 करोड़ शिलान्यासों का कार्य जमीनी स्तर पर शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी के तहत एक करोड़ 87 लाख बनने वाले बैहना से वाला पुल का भूमि पूजन सोमवार को विधायक जीतराम कटवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना करके किया। इस मौके पर विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि इस पुल को एक साल के भीतर तैयार कर दिया जाएगा और लोगों को इस पुल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी । इस पुल के बनने से वाला से झंडूता दूरी 3.5 किलोमीटर रह जाएगी।  पहले लोगों को 10 किलोमीटर घूम कर झंडूता आना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस पुल बनने से  तीन पंचायतों के  गांव वाला, डाहड, देलवी, डेहण, टिक्करी, नखलेहड़ा व ज्योरीपतन दाड़ी-बाड़ी आदि को सीधा फायदा मिलेगा।  उन्होंने ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की हर गांव को सड़क से जोड़ा रहा है। सड़क के पहुंचने से उस क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होता है। लोगो की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है।  इस पुल के बन जाने से स्कूल और कालेज के बच्चों का भी समय का बहुत बचाव होगा। पहले इन बच्चों का अधिकतर समय सफर में ही व्यतीत हो जाता था। बरसात के दिनों में आने वाली दिक्कतों से भी अब लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। लोगों में इस पुल के कार्य के शुरू हो जाने से खुशी का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सीता राम, विपिन धीमान,  राकेश चंदेल, मंडलाध्यक्ष सुभाष मन्हास व विवेक सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App