भैंस के आगे बीन…

By: Jan 30th, 2019 12:04 am

पूरन शर्मा

स्वतंत्र लेखक

भैंस के आगे मैंने बीन बजाई तो उसने अपना सिर हिलाकर मना कर दिया। मैंने कहा-‘क्यों क्या बात है, बीन अच्छी नहीं लगती?’ इस बार भैंस कोई जवाब न देकर जोर से रंभाई तो उसकी आवाज सुनकर ज्ञानी जी प्रकट हुए और मुझसे बोले -‘क्यों भैंस को परेशान कर रहे हो, बोलो क्या बात है?’ मैंने कहा-‘आप अकस्मात यहां कैसे?’ वह बोले-‘भाई शर्मा, मैं वहां-वहां हूं, जहां-जहां भैंस के आगे बीन बजाई जा रही है। मेरे द्वारा हमेशा भैंसों का बचाव किया जाता रहा है? भैंस बेचारी क्या जाने कि बीन में कौन सा राग बजाया या गाया जा रहा है? मुझसे पूछो मैं बताता हूं।’ मैं बोला-‘तो बताओ मैंने बीन क्यों बजाई?’ ज्ञानी जी बोले-‘तुम अपने आप से परेशान हो, तुम्हारी समझ में नहीं आ रहा कि इस देश का क्या होगा। मेरा मतलब बिगड़ती कानून-व्यवस्था तुम्हारी परेशानी का सबब है।’ मैं अचंभित रह गया कि ज्ञानी जी ने मन की बात कैसे जान ली? मैं बोला -‘सर, मैंने बीन बजाई तब तो आप थे भी नहीं। फिर कैसे पता चला कि मैं देश में सद्भावना चाहता हूं?’ वह बोले-‘देखो शर्मा, भैंस के आगे मूर्ख लोग ही बीन बजाते हैं और वे ही सदैव परेशान रहते हैं। वे अपनी चिंता न करके देश की चिंता करते हैं। अरे भाई देश के दुख से दुर्बल क्यों हो रहे हो? देश को नेता संभालेंगे, हमने उनको सत्ता सौंप रखी है। वे हमें पाताल में नहीं ले जाएंगे।’ मैंने कहा-‘सर, देश पाताल में ही जा रहा है, दिनों-दिन व्यवस्था और अवस्था बिगड़ती जा रही है। नेता देश को लूट रहे हैं। गबन-घोटाले कर रहे हैं।’ ज्ञानी जी बोले-‘इसका जवाब भी मेरे पास है, इसमें भैंस का माथा क्यों चाट रहे हो?’ मैं बोला-‘सर, मैं अवाम में जागृति लाना चाहता हूँ। अब हर नागरिक को जागना होगा, वरना इन प्रोफेशनल्स के दोबारा सत्ता हाथ लग गई तो ये देश को बेच खाएंगे। आप तो स्वयं ज्ञानी हो। देख नहीं रहे, लूट का नंगा नाच हो रहा है। सत्ता के लिए दलों में मार-काट मची हुई है। बताइए ऐसा क्या है, जो इतने सत्तालोलुप हो रहे हैं?’ वे बोले-‘भाई ये लोकतंत्र है। इसमें ऐसे ही होड़ मचती है। तब ही लोकतंत्र पल्लवित होता है। कल तुम तो कहोगे कि वोट तुम्हें मिल जाए, तो बताओ वोट तुम्हें कौन देगा? तुम्हारे पास सामान क्या है? चुनाव में हथकंडे और पैंतरेबाजी ही काम आते हैं। आम आदमी को केवल वोट देने का अधिकार है। वह उसे दे दे। आजकल आम आदमी पार्टी भी बनाने लगा है। इससे होगा क्या? ईमानदारी तो धूल चाट रही है। ज्ञान की बात है यह शर्मा, तुम अब भैंस के आगे बीन बजाना बंद कर दो। क्यों सिर-फोड़ी करते हो? देखो कितना चैन मिलेगा। चुनाव हो तो अपना वोट दे आना, बाकी परेशान होने में फायदा नहीं है।’ मुझे भी लगा ज्ञानी जी ठीक कह रहे हैं। देश की चिंता मैं अकेला क्यों करूं और भैंस के आगे बीन भी क्यों बजाऊं?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App